प्रयागराज।
नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज, चन्द्रमोहन गर्ग द्वारा दिनांक 11 सितम्बर 2024 को आगामी कुम्भ मेला 2025 के दृष्टिगत शहर के विभिन्न स्थलों पर हो रहे निर्माण कार्यों तथा नगर की सफाई व्यवस्था के कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मुख्य अभियन्ता निर्माण तथा मुख्य अभियन्ता विद्युत के अतिरिक्त अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता अवर अभियन्ता टी०पी०आई० की टीम तथा सम्बन्धित फर्म के ठेकेदार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
नगर आयुक्त प्रयागराज द्वारा सर्वप्रथम आगामी कुम्भ मेला 2025 अन्तर्गत क्रय किये गये मोबाईल टॉयलेय, पिंक टॉयलेट तथा यूरिनल इत्यादि का निरीक्षण किया गया इस दौरान मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया कि एक बार पुनः चेक कर लें साथ ही 20 आस्थाई नये यूरिनल मंगवा लें। इसके साथ ही नीम सरायं दो कार्य एवं ट्रान्सपोर्ट नगर में कुम्भ मेला 2025 के अन्तर्गत हो रहे निर्माण कार्य के निरीक्षण के दौरान फर्म द्वारा निर्माण कराये जा रहे नालियों में लगे ईटों के बीच में मसाला कम पाया गया साथ ही मटेरियल की क्वालिटी भी सही नही पायी गयी। नगर आयुक्त द्वारा मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया कि टी०पी०आई० की टीम के साथ, निर्माण करा रही फर्म के सभी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर फोटोग्राफ के साथ रिपोर्ट प्रेषित करना सुनिश्चित करें, इसके साथ ही मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित अवर अभियन्ता तथा अधिशाषी अभियन्ता को चेतावनी पत्र जारी करने के साथ ही फर्म पर अर्थदण्ड लगाने के निर्देश दिये गये, नगर आयुक्त द्वारा सम्बन्धित फर्म को भी मैनपावर बढ़ाकर कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी दिये गये।
नगर आयुक्त द्वारा निर्माणाधीन एम०आर०एफ० सेन्टर सदर बजार का निरीक्षण किया गया इस दौरान पोल का फाउन्डेशन मानक के अनुरूप नही पाया गया। नगर आयुक्त ने टी०पी०आई० को निर्देशित किया कि स्थलीय निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट प्रेषित करें साथ ही मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया कि एम०आर०एफ० सेन्टर के बगल वाली रोड का निर्माण कराया जाए।
नगर आयुक्त द्वारा बक्शीबाँध वेन्डिंग जोन, बाद्यम्बरी रोड पर कुम्भ के कार्य, यमुना बैंक रोड जोन 4 कालीघाट पर सैन्द्रीयकरण कार्य, ए०डी०ए० से मवैया नैनी में कुम्भ मेला 2025 द्वारा स्ट्रीट लाइट एवं पोल का निरीक्षण किया गया इस दौरान कार्यों में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये गये। बाद्यम्बरी रोड पर रोड नाली, सड़क व रोड पटरी के निर्माण के दौरान रोड पटरी पर इण्टर लॉकिंग ऊपर-नीचे पायी गयी, जिसपर अवर अभियन्ता को पुनः रोड पटरी उखडवा कर बिछवाने के निर्देश दिये गये।