नगरीय निकाय निदेशालय द्वारा मेला क्षेत्र में किले के पास बनने वाले ऐसपिरेश्नल टॉयलेट की भूमि का निरीक्षण किया।

मेला क्षेत्र में भी कूडे के प्रबन्धन, साफ सफाई, गीले एवं सूखे कूडे के बारे में जानकारी हेतु जागरूकता अभियान
 प्रयागराज।नगरीय निकाय निदेशालय एवं स्वच्छ भारत मिशन के निदेशिका नेहा शर्मा द्वारा नगर निगम प्रयागराज मेला क्षेत्र में किले के पास बनने वाले ऐसपिरेश्नल टॉयलेट की भूमि का निरीक्षण किया गया। साथ ही निदेशिका मैडम द्वारा इन्ट्रीगेटेड कन्ट्रोल कमाण्ड सेन्टर का निरीक्षण करते हुए मेला क्षेत्र से मॉनीटरिंग कैसे की जा रही है इस हेतु जानकारी ली गयी।गंगा नदी की सफाई कार्य में लगे स्कीमर मशनी के निरीक्षण के दौरान प्रतिदिन कितना कचरा आदि की सफाई होती है इसकी सम्पूर्ण जानकारी ली गयी, निदेशिका मैडम द्वारा जिस बोट पर बैठ कर निरीक्षण किया जा रहा था उस बोट को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लोगों के साथ पेटिंग आदि किया गया था। निदेशिका मैडम द्वारा निर्देशित किया गया अन्य बोटो पर भी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लोगो के साथ पेटिंग आदि कार्य कराते हुए नियमित रूप से प्रचार प्रसार कराया जाना अति आवश्यक है।
मेला प्राधिकारण द्वारा बताया गया कि मेला क्षेत्र में संस्थागत शौचालय 10 हजार, कनाट शौचालय 3 हजार एफआरपी शौचालय 1400 तथा यूरिनल कार्यरत है, तथा क्षेत्र में लगे 04 एल0ई0डी0
बोर्ड पर भी स्वच्छता एवं सफाई सम्बन्धी कूडे के प्रबन्धन, साफ सफाई, गीले एवं सूखे कूडे आदि के
सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।नगर निगम प्रयागराज द्वारा वैन के माध्यम से भी स्वच्छता एवं सफाई सम्बन्धी प्रचार-प्रसार, नियमित रूप से कराया जा रहा है। इसी क्रम में लगभग 700 बोटों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के लोगो पेटिंग के माध्यम से बनवाया जा रहा है, जिससे आम जनमान को स्वच्छता सम्बन्धी जागरूक किया जा सके निदेशिका मैडम द्वारा यह भी सुझाव दिया गया कि सम्पूर्ण नगर निगम क्षेत्र में जीरों वेस्ट के लिये नियमित रूप से ईवेन्ट / कार्यक्रम कराया जाये साथ ही मेला क्षेत्र में भी कूडे के प्रबन्धन, साफ सफाई, गीले एवं सूखे कूडे बारे में जानकारी देते हुए जागरूकता अभियान तथा प्रचार-प्रसार कराया जाये।इस दौरन नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज  चन्द्र मोहन गर्ग, अपर नगर आयुक्त  अरविन्द कुमार राय, अपर जिलाधिकारी  दयानन्द  विवेक चर्तुवेदी, जोनल अधिकारी संजय ममगई, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत डा०आर०के०लाल, अवर अभियन्ता  राम सक्सेना तथा कई सफाई एवं खाद्य निरीक्षक उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment