प्रयागराज । पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज के कुशल निर्देशन में एवं पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही के क्रम में प्र.नि० थाना धूमनगंज अनूप सिंह के नेतृत्व मे गुरुवार को उ0नि0 सुमित कुमार श्रीवास्तव मय मय हमराह पुलिस टीम थाना धूमनगंज प्रयागराज द्वारा 03 नफर वांछित अभियुक्तगण । गुफरान अहमद पुत्र महमूद अहमद 2.मो0 कासिम पुत्र इसरार अहमद निवासी गण हटवा पो0 अहमदपुर असरौली थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज 3.मो0 कामरान पुत्र इमरान निवासी मन्दर मोड बमरौली थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर रेलवे अस्पताल सूबेदारगंज के पास से समय करीब 14.50 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा के वादी राम लोटन पाल निवासी उत्थान रोड़ झलवा थाना धूमनगंज के पुत्र रितिक पाल व उसके दोस्त दीपू साहू के साथ मारपीट करना,धमकी देना व बाद में वादी मुकदमा के घर जाकर मारपीट व फायरिंग करने की घटना कारित की गई थी। जिनकी आज गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय अग्रेषित किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण- 1. गुफरान अहमद पुत्र महमूद अहमद निवासी हटवा पो० अहमदपुर असरौली थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज उम्र करीब 21 वर्ष। 2. मो० कासिम पुत्र इसरार अहमद निवासी हटवा पो० अहमदपुर असरौली थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज उम्र करीब 23 वर्ष।3. मो० कामरान पुत्र इमरान निवासी मन्दर मोड बमरौली थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज उम्र करीब 20 वर्ष।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...