धूप निकला तो संगम पर दिखे दुर्लभ काले पंखों वाले स्टिल्ट बर्ड,

फरवरी शुरू होते ही मौसम ने ली अंगड़ाई लेनी शुरू कर दी है। धूप निकली तो दुर्लभ काले पंखों वाले स्टिल्ट चिड़ियों का झुंड संगम क्षेत्र में पहुंचने लगा है। रविवार को दुर्लभ चिड़ियों का झुंड उड़ता नजर आया। जैसे ही सर्दियों में हल्की धूप होती है तो काले पंखों और गुलाबी रंग के लंबे पैरों वाले दुर्लभ प्रजाति के यह पक्षी ब्लैक विंग स्टिल्ट समूह में निकल पड़ते हैं। संगम क्षेत्र में गंगा के ऊपर इन पंछियों ने उड़ान भरी तो हर देखने वाला रोमांचित हो उठा। आमतौर पर यह पक्षी यूरोप, एशिया और अफ्रीका में काफी मात्रा में पाए जाते हैं।

Related posts

Leave a Comment