धवन ने 14-15 साल की उम्र में ही करा लिया था HIV टेस्ट

शिखर धवन अपने खुशमिजाजी के लिए जाने जाते हैं। मैदान के अंदर हो या मैदान के बाहर धवन हमेशा मुस्कुराते रहते हैं और परेशानियों से नहीं घबराते हैं। यही वजह है कि जब हाल ही में उनसे शुभमन गिल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया था। धवन ने कहा था कि शुभमन टीम में जगह डिजर्व करते हैं। एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू में धवन ने कई और मुद्दों पर बात की। इस दौरान उन्होंने कई मजेदार किस्से भी सुनाए।

पहला टैटू बनवाने में बिगड़ा था मामला

दरअसल, धवन एक खास अंदाज में जश्न मनाने और मूछों पर ताव देने के अलावा टैटू के लिए भी जाने जाते हैं। धवन ने कई बार बताया है कि टैटू उनकी पर्सनैलिटी का हिस्सा हैं। धवन ने इंटरव्यू में अपने कई टैटूज के बारे में बातचीत की, साथ ही पहले टैटू के दौरान हुई ‘दुर्घटना’ का भी जिक्र किया। धवन ने बताया कि कैसे पहले टैटू के दौरान मामला बिगड़ गया था।

धवन ने बताया- जब मैं 14-15 साल का था तब मैं मनाली गया था और घरवालों को बिना बताए पीठ पर टैटू बनवाया था। मुझे इसे काफी समय तक छिपाना पड़ा, लगभग तीन-चार महीने और फिर जब मेरे पिता को पता चला, तो उन्होंने मुझे पीटा। टैटू बनवाने के बाद मैं थोड़ा डर गया क्योंकि जिस सुई से टैटू बनाया गया, मुझे कोई जानकारी नहीं थी कि उससे और कितने टैटू बनाए गए थे। फिर मैंने जाकर अपना एचआईवी टेस्ट कराया और आज तक यह निगेटिव है (हंसते हुए)।

टैटू के बारे में क्या बोले धवन

धवन ने कहा- मेरा पहला टैटू, मेरी पीठ पर, एक स्कॉर्पियो था, क्योंकि उस समय, यह मेरा विचार था। फिर मैंने उस पर एक डिजाइन बनवाया। मैंने अपने हाथ में भगवान शिव का टैटू भी बनवाया। मैंने अर्जुन का भी टैटू बनवाया। वह हमारे सबसे अच्छे तीरंदाज थे। मौजूदा समय में धवन भारतीय टीम से बाहर है। टीम मैनेजमेंट ने ओपनर के रूप में युवा विकल्पों को चुना है। हालांकि, धवन पंजाब किंग्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 खेलेंगे। वह पंजाब किंग्स के कप्तान भी हैं।

Related posts

Leave a Comment