द्रवित मन से फूलपुर सांसद ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन

प्रयागराज।  सेना के  ट्रक  दुर्घटनाग्रस्त होने से वीर सैनिक मनीष पांडे के शहीद होने पर फूलपुर सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल ने उनके गांव कोटवा ककरा पहुंच कर उनके पार्थिव शरीर पर द्रवित मन से अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके परिवार जनों को ढांढस बंधाया और कहा कि स्वर्गीय मनीष पांडे अमर हो गए जिन्होंने भारत माता  के चरणों में अपना जीवन समर्पित कर दिया  l
      उक्त अवसर पर पूर्व विधायक दीपक पटेल सांसद मीडिया प्रभारी पार्षद पवन श्रीवास्तव चंद्रिका पटेल विजय पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

Related posts

Leave a Comment