संतोष दीक्षित मेमोरियल टी-20 कैशमनी क्रिकेट
प्रयागराज। दौलत हुसैन इंटर कॉलेज ने भानु प्रताप सिंह क्लब को 35 रन से हराकर संतोष दीक्षित मेमोरियल टी-20 कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता में पूरे अंक प्राप्त किए।
दौलत हुसैन मैदान पर शनिवार को खेले गए मैच में टॉस जीतकर दौलत हुसैन इंटर कॉलेज ने 19.5 ओवर में 172 रन (अब्दुर रहमान 53, ऐमन सिद्दीकी 45, अविनाश यादव 23, प्रवेश सिंह 3/23, अक्ष श्रीवास्तव 3/24, दिव्यांश यादव 2/24, सुव्रत प्रसाद तिवारी 2/29) बनाये। जवाब में भानु प्रताप सिंह क्लब की टीम 16.3 ओवर में 137 रन (सुव्रत प्रसाद तिवारी 48, अथर्व प्रजापति 32, शुभम वर्मा 19, अखिलेश यादव 4/41, मोहम्मद हम्माद 2/14, ऐमन सिद्दीकी 2/21, अविनाश यादव 2/25) पर सिमट गई। ऐमन सिद्दीकी को पूर्व रणजी क्रिकेटर राकेश मिश्र ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। प्रतियोगिता में रविवार दौलत हुसैन कॉलेज का मुकाबला एसके क्लब से दोपहर एक बजे से होगा।