दो से अधिक संतान पैदा करने वालों को नहीं दी जाए सरकारी सुविधाएं: तोगड़िया

नोएडा। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने मंगलवार को कहा कि देश को ‘पापुलेशन बम’ से बचना होगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून बनाकर एक सराहनीय कार्य किया है। वह मंगलवार को नोएडा के सेक्टर 22 स्थित चौड़ा गांव में रहने वाले कल्लू नंबरदार के आवास पर हिंदू संगठन एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि यदि कोई भी व्यक्ति दो बच्चों के अलावा संतान पैदा करता है तो भारत में जो भी सरकारी सुविधाएं दी जा रही हैं, वह उस परिवार को ना दी जाए। उन्होंने कहा कि दो से अधिक संतान पैदा करने वाले लोगों को चुनाव लड़ने और चुनाव में मत का प्रयोग करने से वंचित रखा जाए।

Related posts

Leave a Comment