दो बाइको की आमने-सामने से टक्कर एक युवक की मौत

प्रयागराज । सिकंदरा,थाना बहरिया के सिकंदरा चौकी अन्तर्गत पतुलकी के महावीरन पावर हाउस के पास दो बाइक आमने-सामने टक्कर हो जानें से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी । दुसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।  जानकारी के अनुसार रविवार देर रात दीपक कुमार पुत्र दयाराम निवासी लतीफपुर बरना थाना फूलपुर जो कि सिकंदरा  किसी काम से जा रहा था जैसे वह महावीरन पावर हाउस के पास पहुंचा ही था। कि सिकंदरा की तरफ एक बाइक सवार फूलपुर की ओर जा रहा था। दोनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी । आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस व 108 एम्बुलेंस को घटना की सूचना दी । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस और फूलपुर की पुलिस नें घायलों को इलाज के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फूलपुर भेजा। जहां पर प्राथमिक इलाज के दौरान घायल की हालत नाजुक देखते हुये जिला अस्पताल भेज दिया । जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दीपक कुमार उम्र 32 वर्ष की मौत हो गयी । वही दूसरे बाइक सवार को भी गम्भीर चोटे आयी है जिसका इलाज प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।

Related posts

Leave a Comment