प्रयागराज ! बहरिया थाना अंतर्गत ग्राम सभा मीरकपुर में दो पक्षों में जरा सी बात को लेकर मारपीट हो गई! मारपीट के दौरान महिला सावित्री देवी उम्र 50 वर्ष को काफी चोटें आई! जिसका स्वरूप रानी अस्पताल प्रयागराज में इलाज चल रहा था! और 12 दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई! बता दे मिली जानकारी के अनुसार बैजनाथ प्रजापति ने अपना मकान बनवा रखा था! और दीवाल के पीछे की तरफ सटाकर दूसरा पक्ष मनोज कुमार आदि आग जलाकर दीवाल को काला कर रहे थे! जिस संबंध में बैजनाथ में जाकर कहा! कि मेरी दीवार को आग जलाकर काला क्यों कर रहे हो! इसी बात को लेकर गाली गुप्ता और मारपीट होने लगी! जिसमें मार पीट में बैजनाथ की पत्नी के सिर में काफी चोटे आने के वजह से बेहोश हो गई! जिसका इलाज उसी दिन से स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज में हो रहा था! और इलाज के 12 दिन बाद उसकी मौत हो गई! जिस संबंध में विनोद कुमार प्रजापति ने लिखित प्रार्थना पत्र बहरिया थाने में देकर मनोज कुमार संदीप कुमार पुत्रगण पारसनाथ शिव शंकर शिव भगवान पुत्रगण बुद्धू व राम दुलारी पत्नी स्वर्गी पारसनाथ व मनोज की पत्नी के ऊपर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करवाया गया! पोस्टमार्टम होने के बाद शव घर पर लाया गया! बहरिया थाने की फोर्स रात भर गस्त लगाती रही! सुबह फाफामऊ गंगा घाट पर शव को विसर्जित किया गया! और मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...