दो दिवसीय हैंड्स आन ट्रेनिंग का किया गया शुभारंभ

प्रयागराज।एस एस खन्ना महिला महाविद्यालय में डी बी टी की स्टार कॉलेज स्कीम के तहत  जंतु विज्ञान विभाग में दो दिवसीय हैंड्स आन ट्रेनिंग का शुभारम्भ बुधवार को किया गया। इस कार्यक्रम में पी सी आर तथा जेल एलेक्ट्रोफोरेसिस तकनीक का प्रशिक्षण संयोजिका डॉ शुभ्रा मालवीय एवं डॉ सरिता अग्रवाल द्वारा दिया गया। जिसमे बी एस सी की छात्राओं ने इन तकनीकों को स्वयं कर के सीखा। इस कार्यक्रम में प्राचार्या प्रो लालिमा सिंह, समन्वयक डॉ अर्चना ज्योति, डॉ दुर्गेश सिंह एवं शिवम मिश्रा उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment