*प्रयागराज। केंद्रीय औषधीय एवं स गंध पौधा संस्थान (सीमैप) लखनऊ तथा पारि-पुनर्स्थापन वन अनुसंधान केन्द्र, प्रयागराज द्वारा सी.एस.आई.आर. एरोमा मिशन परियोजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण औषधीय एवं सगंध पौधों पर दो दिवसीय कौशल सह-तकनीकी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आरम्भ हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि गुरु प्रसाद मौर्या, विधायक, फाफामऊ, प्रयागराज तथा वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में आत्म निर्भर भारत के अंतर्गत औषधीय एवं सगंध पर आयोजित कौशल सह-तकनिकी प्रशिक्षण कार्यक्रम किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होना बताया। विशिष्ट अतिथि डॉ. संजय सिंह, प्रमुख, वन अनुसंधान केन्द्र द्वारा महत्वपूर्ण औषधीय एवं सगंध पौधों के उत्पाद एवं प्रसंस्करण से कृषकों की आजीविका में उन्नयन की संभवनाओं पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया। डॉ. राजेश वर्मा, वैज्ञानिक, सीमैप, लखनऊ ने अपने व्याख्यान में मिंट के उत्पादन की उन्नत कृषि पद्धतियों की विस्तृत जानकारी दी। द्वितीय भाषण में डॉ. संजय कुमार, वरिष्ठ वैज्ञानिक, सीमैप ने नींबूघास और रोशाघास के उत्पादन की उन्नत कृषि पद्धतियों को बड़े सहज एवं सरल तरीके से बताया तथा इसी क्रम में डॉ. अनुभा श्रीवास्तव, वरिष्ठ वैज्ञानिक, वन अनुसंधान केन्द्र, प्रयागराज ने अपने भाषण में पूर्वी उत्तर प्रदेश में औषधीय पौधों की आर्थिकी तथा विपणन की जानकारी दी। आलोक यादव, वरिष्ठ वैज्ञानिक, वन अनुसंधान केन्द्र, प्रयागराज ने प्रशिक्षणार्थियों को औषधीय पौधों की नर्सरी का भ्रमण कराया। राम लखन, तकनीकी अधिकारी, सीमैप, लखनऊ ने सुगंधित पौधों से तेल के आसवन, संशोधन एवं रख-रखाव की तकनीकी पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। दीपक कुमार वर्मा, सीमैप, लखनऊ ने औषधीय एवं सगंध पौधों की रोपण विधि एवं प्रयोगशाला स्तर पर सुगंधित तेलों के आसवन विधियों दूबे, वरिष्ठ तकनीकी अधिकारी डा. एस. डी• शुक्ला तथा रतन गुप्ता के साथ केन्द्र की विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत शोधार्थी, शोध छात्र तथा विभिन्न महाविद्यालयों से आये 100 से अधिक कृषि छात्र एवं कृषकों ने प्रशिक्षण का लाभ लिया।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...