प्रयागराज। आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक श्रीरवि शंकर द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त वैद्यों द्वारा दो दिवसीय आयुर्वेद नाड़ी परीक्षण परामर्श कैम्प आज से सिविल लाइंस स्थित बिग बाजार के सामने शिव महिमा काम्पलेक्स में आयोजित है।
संस्था के मीडिया प्रभारी राजकुमार वर्मा ने बताया कि नाड़ी परीक्षण एक प्राचीन अद्वितीय नैदानिक तकनीकी है। यह लम्बे समय तक परीक्षित आयुर्वेदिक तकनीकी है जो कि मानसिक और शारीरिक समस्याओं का सटीक रूप से निदान कर सकती है। यह सिर्फ स्वास्थ्य समस्या के लक्षणों का ही पता नहीं लगाती अपितु उसके मूल कारण तक भी पहुंचती है। इच्छुक मरीज खाली पेट या खाना खाने के दो घंटे बाद संपर्क कर सकते हैं।