दो दिन में 308 खिलाड़ियों ने दिया ट्रायल

प्रयागराज। प्रयागराज प्रीमियर लीग (पीपीएल) के लिए दो दिन में 308 क्रिकेटरों ने ट्रॉयल दिया। सोमवार को एबीआईसी मैदान पर बचे हुए खिलाड़ियों का ट्रॉयल हुआ।
आयोजन सचिव अश्वनीजीत पाल ने बताया कि पहले दिन 272 क्रिकेटरों ने ट्रायल दिया था। चार सदस्यीय चयनकर्ताओं की टीम में सुशील ओझा, नौशाद अहमद, विजय प्रकाश और शेफाली साहू ने खिलाड़ियों की प्रतिभा को परखा। कौशाम्बी में 35 क्रिकेटरों ने ट्रायल दिया। वहां पवन वर्मा, मो. नबी, केशव मिश्र और मुकेश भारतीय ने चयन किया। अब 128 खिलाड़ियों को शार्टलिस्ट किया जायेगा। फैंचाईजियों द्वारा टीम की खरीद के बाद चयनित सभी खिलाड़ियों की नीलामी होगी। नीलामी के बाद टीमों का दो दिन का कैंप लगेगा और इनके बीच अभ्यास मैच कराया जायेगा। कैंप स्थल एवं मैच तिथि का फैसला आयोजन समिति की बैठक के बाद लिया जायेगा। लीग की शुरूआत जनवरी के प्रथम सप्ताह में होने की संभावना है। लीग की विजेता टीम को साठ हजार रुपये एवं उपविजेता को चालीस हजार रुपये दिये जायेगा।

Related posts

Leave a Comment