दोहरे हत्याकाण्ड की झूठी अफवाह फैलाने के मामले में पांच के खिलाफ मुकदमा, एक गिरफ्तार

प्रयागराज। नैनी कोतवाली पुलिस ने दोहरे हत्याकाण्ड की झूठी अफवाह फैलने के मामले में पांच के लोगों के खिलाफ सोमवार शाम मुकदमा दर्ज किया। इसके साथ एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है।
उक्त जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चैधरी ने बताया कि झूठी अफवाह फैलाने के मामले में नैनी के मड़कौनी निवासी रोहित पटेल पुत्र त्रिभुवन को गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बन्ध में नैनी थाने में भ्रमक खबर फैलाने के लिए रोहित पटेल, नरेश, महेन्द्र, राजकरन, राजू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान नैनी प्रभारी निरीक्षक भ्रमणशील थे। इस बीच खबर मिली कि रोहित पटेल व उसके साथियों ने दो लोगों की हत्या किए जाने की झूंठी अफवाह फैला रहें है। सूचना पर तत्काल वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो उसके साथी भाग निकले। हालांकि मौके से रोहित पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करके जेल भेजा जा रहा है।

Related posts

Leave a Comment