देश में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच कोरोना संक्रमण अब तेजी से फैल रहा है। कोरोना के मामलों में लगातार उछाल देखा जा रहा है। बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में बड़ा इजाफा देखा गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 13,154 नए मामले सामने आए हैं।
82 हजार से ज्यादा हुए एक्टिव मामले
कोरोना के नए मामले मिलने के बाद अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 82,402 हो गई है। वहीं, देश में कुल मृतकों की संख्या अब 4,80,860 हो गई है। साथ ही, अब तक कुल 3 करोड़ 42 लाख 58 हजार 778 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।