रिचा शर्मा की फिल्म बहिष्कार करने की अपीली
प्रयागराज।भाजपाइयों ने फिल्म अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के द्वारा देश के सैनिकों के खिलाफ उनका अपमान किए जाने को लेकर भाजपाइयों ने मुट्ठीगंज में रिचा चड्ढा के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए आक्रोश जताया
आक्रोश जताते हुए भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने कहा कि देश के सच्चे नायक हमारे वीर सैनिक है जो अपने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे देते हैं ऐसे में उनका अपमान कभी नहीं सहेगा हिंदुस्तान और आगे कहा कि रिचा चड्ढा के द्वारा देश की रक्षा करते हुए गलवान घाटी पर शहीद हुए वीर सैनिकों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी(गलवान सेस हाय )पोस्ट किया जाना पूरे देश के सैनिकों का भावनाओं अपमान है ऐसे में पूरे देशवासियों से अपील है रिचा शर्मा की सारी फिल्मों का बहिष्कार करें बाय कट करें प्रदर्शन करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने रिचा शर्मा का पोस्टर जलाया
विरोध प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से भाजपा मंडल संयोजक अजय अग्रहरि, सत्या जायसवाल, आशीष जायसवाल, गोपाल जी पाठक लव कुश केसरवानी, रवि कुमार केसरवानी, ईशान पाठक, अनुज श्रीवास्तव, नमन दुबे, गणेश जायसवाल , राहुल मिश्रा, आदि रहे