महाशिवरात्रि के पहले संगमनगरी में भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है। शनिवार को संगम जाने वाले सभी रास्ते पैक रहे। इसी के साथ वापसी करने वालों के लिए अस्थायी बस स्टेशनों से सभी जिलों के लिए बसों का संचालन शुरू हो गया है।स्नान पर्व एवं उसके आसपास की तिथियों में सभी जिलों के लिए प्रयागराज से बसें संचालित की जाती रहीं हैं। लेकिन अंतिम स्नान पर्व के पूर्व उमड़ी भीड़ की वजह से यूपी रोडवेज ने सभी जिलों के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू कर दिया है। पश्चिमी यूपी के लिए रोडवेज का विशेष फोकस है। यूपी रोडवेज के सहारनपुर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, मुरादाबाद, गाजियाबाद, बरेली रीजन के लिए न्यूनतम 25 बसें चलाई जानी शुरू की गई हैं।पूर्वी यूपी के वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर, देवीपाटन रीजन के लिए भी ज्यादा से ज्यादा बस चलाने का निर्देश अफसरों ने दिया है। शनिवार को यूपी रोडवेज द्वारा शाम छह बजे तक विभिन्न शहरों के लिए तकरीबन 1800 बसों का संचालन किया जा चुका था। देर रात तक बसों का आंकड़ा 2200 होने की बात अफसरों ने कही। इसके अलावा यहां 1200 बसें रिजर्व भी रखी गई हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक एमके त्रिवेदी ने बताया कि सभी जिलों के लिए यूपी रोडवेज की बसें महाशिवरात्रि तक चलेंगी।
देश के सभी शहरों के लिए चलीं रोडवेज की बसें, अस्थायी बस स्टेशनों से होगा बसों का संचालन
