देश की जनता की आवाज बन गई है मोदी मोर -रीता बहुगुणा जोशी

देश मांग रहा है फिर एक बार मोदी सरकार -गणेश केसरवानी
====================
भाजपाइयों ने चलाया महा जनसंपर्क अभियान
==================
 प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चल रहे जनसंपर्क के जन समर्थन एवं घर-घर महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने शैक्षणिक संस्थान रमा देवी इंटर कॉलेज मीरापुर एवं इंडियन गर्ल्स इंटर कॉलेज हीवेट रोड में प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों से संपर्क कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा उनके नौ वर्ष के कालखंड में किए गए कार्यों को लेकर जन समर्थन मांगा उन्होंने इस अवसर पर कहा कि आज पूरा देश देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा किए गए कामों को लेकर अपना समर्थन नरेंद्र मोदी जी को दे रहा है और समाज का हर वर्ग  फिर एक बार मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना चाह रही है और कहा कि देश की जनता की आवाज बन गई है मोदी मोर, इस अवसर पर सभी अध्यापकों ने मोदी जी को 90-90-90 2024 पर मिस्ड कॉल कर अपना समर्थन दिया इसके अलावा महाजनसंपर्क अभियान को लेकर भाजपा महानगर अध्यक्ष एवं महापौर गणेश केसरवानी ने कीडगंज, मलाक राज, अतरसुइया, क्षेत्र में जाकर लोगों से मोदी जी के कार्यों का पत्रक वितरण किया और  समर्थन मांगा इस अवसर उन्होंने कहा कि प्रयागराज महानगर के क्षेत्र में जनता का व्यापक जनसमर्थन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को मिल रहा है और देश की जनता फिर एक बार मोदी सरकार मांग रही है
      मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि महा संपर्क अभियान के दूसरे दिन मीरापुर ,मुट्ठीगंज ,कीडगंज, मंफोर्डगंज ,कटरा ,सिविल लाइन, अल्लापुर ,दारागंज ,शिवकुटी, फाफामऊ ,खुल्दाबाद ,प्रीतम नगर ,राजरूपपुर, बमरौली, कर्नलगंज ,सदर, सिविल लाइन, राजापुर ,कटरा ,आदि क्षेत्रों में महा जनसंपर्क अभियान मंडल अध्यक्षों के द्वारा चलाया गया
     इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रमोद मोदी, राजेश केसरवानी, विवेक अग्रवाल, विजय पुर्शवानी , पूर्व पार्षद विजय वैश्य,दिनेश विश्वकर्मा ,अजय अग्रहरि, नीरज दीक्षित, अतुल खन्ना, शत्रुघ्न जायसवाल, राजू वर्मा, लता उपाध्याय, हरीश मिश्रा, अरविंद गुप्ता, आलोक वैश्य आदि रहे

Related posts

Leave a Comment