नारीवारी से प्रमोद वावू झा़़
प्रख्यात हास्य ब्यंगकार ठाकुर इलाहाबादी की पत्नी स्व नीलम देवी की स्मृति में आयोजित उन्नीसवा अंतरप्रांतीय कवि सम्मेलन विजया नाथ महादेव मंदिर परिसर देवरा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष महेन्द्र कुमार शुक्ल और वरिष्ठ समाजसेवी चन्द्रनिधान पांडेय ने मां सरस्वती और देवाधिदेव शंकर जी को पुष्प अर्पित कर किया। प्रारम्भ में भाजपा नेत्री पूर्व विधायक नीलम करवरिया के असमय निधन पर दो मिनट मौन रख कर मृत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना किया।कवि सम्मेलन में अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कवि राम कैलाश मिश्र मिठ्ठू ने बघेली में वन्दना गौरी गणेश महेश सुरेश को शीश झुकाई यही वर मांगू और प्रयागराज संगम का वर्णन प्रस्तुत किया। सन्त कवि अक्षय शिवम ने ऐ मां मुझे प्यार दे। गीत दे स्वर सार दे,, चरणों में पड़ा हूं ज्ञान का भंडार दे।गंगेंद्र त्रिपाठी, राम सुरेश अनजाना क्रान्ति गीत ए जी भारत की जागी तकदीर, विदेशी सब भाग गए।।उमा कांत त्रिपाठी, नवोदित कवियित्री नीतू शर्मा ने भक्ति गीत प्रस्तुत किया। सामाजिक सौहार्द आपसी भाईचारा कवि सम्मेलन में जमुना पार के प्रसिद्ध हास्य ब्यंगकार आयोजक ठाकुर इलाहाबादी ने वन्दना करेंगे वीणापाणी की,,हर हर महादेव गीत के माध्यम से मां सरस्वती ओर जगदीश्वर का आवाहन किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि डा प्रभाकर सिंह चौकी प्रभारी नारीवारी अनुराग सिह, के अलावा सूर्यकान्त शुक्ल व ,श्यामलाल यादव, पीताम्बर लाल गुप्ता, महीप यादव,ज्ञानेन्द्र ठाकुर, लकी ठाकुर सहित लोग उपस्थित रहे।