पत्नी ने साथियों पर लगाया हत्या का आरोप ,पुलिस ने शव को भेजा मर्चरी
कोरांव/ प्रयागराज। कोरांव थाना क्षेत्र के कोसफरा गांव के नहर में सुबह 10 बजे के आसपास उतराता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बरामद हुए शव की पहचान ताज मोहम्मद उर्फ उजरकू पुत्र इशहाक निवासी वार्ड नंबर 11 गांधीनगर कोरांव के रूप में हुई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक ताज मोहम्मद की पत्नी राबिया बेगम ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि शनिवार को सुबह 9 बजे कोरांव के ही रहने वाले तीन साथियों के साथ घर से निकले थे। लेकिन शाम तक लौट कर वापस नहीं आए।काफी खोजबीन करने के बाद परिजन थाने पहुंच गए और पुलिस को मामले की जानकारी दी। रविवार को सुबह 10 बजे कोसफरा गांव के नहर में उतराता हुआ शव मिला तो परिजनों में हड़कंप मच गया। पत्नी ने शनिवार को सुबह से ही साथ रहे लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। मृतक ताज मोहम्मद तीन पुत्रों दो पुत्रियों का पिता था। हादसे को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इस संदर्भ में थाना प्रभारी नितेंद्र शुक्ल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोसफरा नहर में एक व्यक्ति की लाश उतराते हुए बरामद हुई है। प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि वह शराब पीने के बाद खुद नहर में गिर गया होगा जिससे उसकी डूब कर मौत हो गई होगी। थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामला हत्या का है अथवा खुद से डूब कर मौत हुई है, यह स्पष्ट हो सकेगा। जिसके आधार पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।