दुष्कर्म का आरोपी पहुंचा सलाखों के पीछे

होलागढ़/ प्रयागराज।
होलागढ़ पुलिस ने बारादरी चौराहे से दुष्कर्म के आरोपी राम बाबू पुत्र राम अभिलाष पटेल निवासी मोती लाल का पूरा कमालपुर को गिरफ्तार कर बिधिक कार्यवाही करते हुए सलाखों के पीछे पहुचाया।आपको बताते चलें कि पीड़िता की बहन की शादी मोतीलाल के पूरा में हुई थी जिससे पीड़ित का अपनी बहन के यहां आना जाना लगा रहता था।इसी बीच रामबाबू की नजर पीड़िता पर पड़ी और मौके के इंतजार में रहने लगा।और मौका पाते ही नाबालिक पीड़िता के साथ दुष्कर्म कर डाला।पीड़िता ने सारी बातें घर वालों को बताई इस पर घरवालों ने तुरन्त होलागढ़ थाना में अपराध दर्ज करवाया।थानाध्यक्ष अमित कुमार ने मय टीम अनिरुद्ध सिंह,जय प्रकाश वर्मा के साथ अभियुक्त को बारादरी चौराहे से गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।अमित कुमार ने बताया कि आरोपी भागने के फिराक में गाड़ी का इंतजार कर रहा था तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।

Related posts

Leave a Comment