दुघर्टना मे हुये घायल, रेफर

प्रतापगढ़। कोतवाली के नेशनल हाइवे लालगंज प्रतापगढ पर गुरूवार को दोपहर मवेशी को बचाने के प्रयास मे बाइक सवार समेत परिवार के कई सदस्य दुर्घटना मे घायल हो गये। सांगीपुर थाना के पहाडपुर निवासी छोटू 22 बाइक से काजल 12 पुत्री विजय यादव तथा दीक्षा 15 पुत्री आशीष व यश 09 पुत्र विजय यादव के साथ लक्ष्मणपुर क्षेत्र से रिश्तेदारी से वापस लौट रहा था। सगरा सुंदरपुर व लालगंज के बीच इटौरी गांव के पास अचानक आवारा मवेशी सड़क पर आ गया जिसे बचाने के चक्कर मे बाइक पलटा खा गई। घायलो को स्थानीय सीएचसी मे प्रारंभिक उपचार के बाद चिकित्सको ने गंभीर दशा मे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

Related posts

Leave a Comment