दुकान मे आगजनी से पचासो हजार की हुई क्षति

प्रतापगढ़। सांगीपुर बाजार में सत्य नारायण केसरवानी की गिफ्ट ,खेल कूद की दुकान है। सोमवार की रात दुकान के बगल गोदाम में लगभग डेढ़ बजे शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई । जबकि गोदाम के बगल कमरे में परिजन सो रहे थे । इसी बीच स्तय नारायण की पत्नी बाथरूम को गई तो कुछ देर बाद उन्हें धुंआ दिखाई पडा। यह देख पीडिता ने परिजनों को जगाया तो परिजन उठे और गोदाम में आग लगी थी । आगजनी देख व्यवसाई ने कमरे में सो रहे अपने दोनांे लड़को को जगाया और कमरे से बाहर निकलवाया। इससे दोनों लड़को की जान बाल बाल बच गयी। आग बुझाने के लिए परिजनो को काफी मसक्कत करनी पड़ी हालांकि कम्प्यूटर, लैपटॉप तथा खेल कूद का सामान जलकर राख हो गया। पीडित व्यवसाई के अनुसार लगभग पचास हजार का नुकसान हुआ।

Related posts

Leave a Comment