प्रयागराज । बैंक रोड पर गाँधी अकादमिक संस्थान मे अनाम स्नेह परिवार के दिव्यांग भाई बहनों द्वारा दीपोत्सव दीप दान एवं आतिश बाजी कर मनाया गया उक्त अवसर पर बरिष्ठ समाजसेवी शिक्षक श्रीनारायण यादव ने कहा कि दिवाली निश्चित रूप से लोगों को आध्यात्मिक शांति प्रदान करती है। खुशी और आनंद बांटना दिवाली का एक और आध्यात्मिक लाभ है। रोशनी के इस त्योहार के दौरान लोग एक-दूसरे के घर जाते हैं। वे खुशियों से संवाद करते हैं, अच्छा खाना खाते हैं और आतिशबाजी का आनंद लेते हैं।
कार्यक्रम मे सामाजिक एकता परिषद के अध्यक्ष ओमप्रकाश शुक्ल ने सभी दिव्यांग साथियों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ दीपावली की शुभकामनायें दिया l
कार्यक्रम मे कर्मचारी नेता रविशंकर मिश्र, बरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम मास्टर,जावेद सिद्दकी, श्रीमती मधू, श्रीमती रीता आजमानी सुश्री अनुराधा गुप्ता , श्रीमती प्रेमलता शुक्ला,श्रीमती निशा गुप्ता, श्रीमती सीमा,मोहम्मद सगीर, राजकुमार, पदमावती, भैरो, विपिन कुशवाहा , अंकित मिश्रा, श्रीमती रेनू देवी, प्रदीप आदि सैकड़ो लोग उपस्थिति रहे l