दीपिका पादुकोण ने शेयर कीं अपनी ग्लैमरस तस्वीरें, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की टॉप की अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है। एक्ट्रेस फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। लगभग हर दिन वह अपने चाहने वालों के लिए कुछ न कुछ पोस्ट किया करती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं। इन फोटोज में उनका अलग अंदाज देखने को मिल रहा है।एक्ट्रेस की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। अपने इंस्टा अकाउंट से उन्होंने कुल पांच तस्वीरें साझा की हैं जिसमें वह काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। सभी फोटो में एक्ट्रेस अलग-अलग पोज में कहर ढ़ाती हुई दिख रही हैं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘यह मेरे लिए आखिरी है।’दीपिका के पोस्ट करते ही इस पर लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए। उनके इस पोस्ट पर अब तक साढ़े चार लाख से ज्यादा लाइक्स और दो हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं। फैंस कमेंट के जरिए अपनी फेवरेट एक्ट्रेस की खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘मैंने दुनिया के सात आश्चर्यों के बारे में सुना था आठवां अभी-अभी देखा।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आप बहुत सुंदर लग रही हैं।’ इसके अलावा बहुत से यूजर्स इस पोस्ट पर हार्ट और फायर इमोजी भी शेयर कर रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका आखिरी बार फिल्म ‘गहराइयां’ में नजर आई थीं। वहीं उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इस समय उनके खाते में कई बड़ी फिल्में हैं। वह साल 2023 की शुरुआत में शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘पठान’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वह प्रभास के साथ ‘प्रोजेक्ट के’ में भी हैं। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में दिखेंगे।

Related posts

Leave a Comment