सहसों/प्रयागराज ।मंगलवार को राज नारायण पांडे पीजी कॉलेज, बेरुई में ताईकांडों टूर्नामेंट का फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक दीपक पटेल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की प्रतिभा निखरती है यही बच्चे आगे चलकर अपने गांव जिले व देश का नाम रोशन करते हैं। इस अवसर पर पीजी कालेज के प्रबंधक देवेन्द्र पांडेय, आदि मौजूद रहे।इसके बाद दीपक पटेल ने अपने समर्थकों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ लीलापुर कला, कतवारू पुर, सुजनी पुर कला, मलखान पुर, बरयीपुर, रामनाथ पुर,सोनी, रमयीपुर, दलापुर, आदि गांवों में जनसंपर्क कर वोट मांगा मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अश्वनी कुमार द्विवेदी,प्रमुख बहादुर पुर अरुणेंद्र यादव डब्बू, अध्यक्ष अजय पांडेय, अरुण मिश्रा पिंटू नेता, उमेश तिवारी प्रधान द्वारिका कुशवाहा, नवीन पटेल, अविनाश निषाद, गुड्डू राजा आदि मौजूद रहे।
दीपक पटेल ने किया ताईकांडों प्रतियोगिता का उद्घाटन कर किया जनसंपर्क
