माघ मेले के भव्य आयोजन की फोटो व समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों की रहेगी प्रदर्शनी
प्रयागराज। हरिश्याम मानव कल्याण, शिक्षा एवं शोध संस्थान चौफटका, प्रयागराज की ओर से दिव्य माघ मेला, भव्य माघ मेला- 2022 पर पांच दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित माघ मेला के खबरों की प्रदर्शनी पर पांच दिवसीय प्रदर्शनी 20 फरवरी से एनसीजेडसीसी में शुरू होने जा रही है। प्रदर्शनी की अध्यक्षता किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी करेंगे जबकि मुख्य अतिथि डीएम प्रयागराज संजय कुमार खत्री होंगे। विशिष्ट अतिथि माघ मेला अधिकारी शेषमणि पांडे, किन्नर अखाड़ा वेलफेयर बोर्ड की प्रदेश सदस्य एवं प्रदेश अध्यक्ष किन्नर अखाडा महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरी और पीठाधीश्वर मतंगीनंद गिरि है।
प्रदर्शनी के संयोजक पवन द्विवेदी है। आयोजन समिति के सचिव राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि कोविड के दौरान भी माघ मेला पूरी सुरक्षा और सतर्कता के साथ हो रहा है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की जो परंपरा सदियों से चली आ रही है उसका निर्वहन मेलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय कल्पवासियों और संत – महात्माओं के बीच सकुशल संपन्न करवा रहे है। आयोजन समिति के सचिव राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि इस बार दिव्य माघ मेला और भव्य माघ मेला थीम प्रदर्शनी की थीम है। उन्होंने बताया कि माघ मेला- 2022 भव्यता के साथ संपन्न होने की तस्वीरें जिसमे माघ मेले की तैयारियां, स्नान घाटो की, संत-महात्माओं के शिविर, हवन-पूजन, कल्पवास और अन्नक्षेत्र सहित अन्य तस्वीरें और समाचार पत्रों में माघ मेले की प्रकाशित खबरों की प्रदर्शनी लगेगी। आयोजन समिति के सचिव राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि प्रदर्शनी का अवलोकन दूसरे दिन सचिव पीएनपी उप्र प्रयागराज अनिल भूषण चतुर्वेदी, यूपी बोर्ड के अपर सचिव प्रयागराज विनय कुमार गिल और सचिव उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज नवल किशोर करेगे। प्रदर्शनी का अवलोकन राज्य सभा सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता डा (श्रीमती) सीमा द्विवेदी और उप्र माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज के वरिष्ठ सदस्य एवं शिक्षाविद डा दिनेशमणि त्रिपाठी है। प्रदर्शनी के आयोजन समिति में एक्टर / फैशन डिजाइनर मनु पुरवार, वरिष्ठ शिक्षक नेता डा हरिप्रकाश यादव, डा शैलेश कुमार पाण्डेय,राम औतार गुप्ता, डा ज्ञानप्रकाश सिंह, यशवंत चौधरी, सुभाष मिश्रा, श्रीमती शिखा खन्ना और अनिल द्विवेदी है। उन्होंने बताया कि सभी छायाचित्र वरिष्ठ छायाकार अनुराग शुक्ला के होगे।