प्रयागराज। राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस दिनांक 21.10.2024 के अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल /रेलवे सुरक्षा बल द्वारा दिवंगत बल सदस्य स्वर्गीय श्याम मोहन सिंह हेड कांस्टेबल/ रेलवे सुरक्षा बल/ आउट पोस्ट रूरा/ पोस्ट फफूंद के मूल निवास ग्राम जूहीखा जाकर प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय जूहीखा में स्मृति दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में दिवंगत बल सदस्य की कार्यों व उनकी निष्ठा और कर्त्तव्यपरायणता से सभी को अवगत कराया गया।
ज्ञात हो कि, दिनांक 10.09.2023 को उत्तर मध्य रेलवे के श्याम मोहन सिंह, प्रधान आरक्षी, रेलवे सरक्षा बल पोस्ट, रूरा डयूटी के दौरान ट्रेन नंबर 12304 की चपेट में आने से शहीद हुए थे । इस अवसर पर दिवंगत स्टाफ की धर्मपत्नी श्रीमती राधा देवी तथा उनके भाइयों को शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया व स्मृति चिह्न भेंट किया गया। मौके पर सभ्रांत ग्रामवासी महिला, पुरुष, बच्चे, व ग्राम प्रधान राज नारायण पाल , वार्ड मेंबर तथा प्राइमरी व जूनियर स्कूल के प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक और दोनों स्कूल के बच्चे उपस्थित रहे जिन्हें दिवंगत बल सदस्य की पत्नी के माध्यम से पठन सामग्री स्मृति दिवस के अवसर पर प्रदान कराई गई ।कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11-00 बजे हुआ तथा समय 16-00 सुचारू से समापन हुआ। कार्यक्रम समा। पन के दौरान उपस्थित सभी ग्राम वासियों ,स्कूल के प्रधानाध्यापक व बच्चों द्वारा राष्ट्रीय पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम के लिए रेलवे सुरक्षा बल का धन्यवाद किया गया।