दिलीप कुमार सिंह ने वरिष्ठ उप महाप्रबंधक उमरे का कार्यभार संभाला

प्रयागराज । दिलीप कुमार सिंह ने वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, उत्तर मध्य रेलवे का कार्यभार ग्रहण किया। वरिष्ठ उप महाप्रबंधक जोनल रेल के सतर्कता विभाग के प्रमुख होते हैं।  दिलीप कुमार सिंह वर्ष 1990 के भारतीय रेल सिग्नल इंजीनियरिंग सेवा के अधिकारी हैं। वरिष्ठ उप महाप्रबंधक के पद पर ज्वाइन करने से पूर्व श्री सिंह, मंडल रेल प्रबंधक, अलीपुरद्वार जंक्शन, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के पद पर कार्यरत थे।

दिलीप कुमार सिंह ने वर्ष 1990 में University of Roorkee से इलेक्ट्रानिक्स एण्ड क्म्यूनिकेशन  में बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की और वर्ष 1991 में भारतीय रेल में अपनी सेवा प्रारम्भ की। श्री सिंह भारतीय रेल में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों यथा अपर मंडल रेल प्रबंधक/आगरा, मुख्य संचार इंजीनियर/उत्तर मध्य रेलवे, कार्यकारी निदेशक/टेली/आरडीएसओ आदि पर कार्य कर चुके है।

Related posts

Leave a Comment