प्रयागराज, 4 जनवरी l श्री दान बहादुर मधुर को समाजवादीपार्टी का सातवीं बार मीडिया प्रभारी बनाया गया है l पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री योगेश चन्द्र यादव ने आज श्री मधुर को मीडिया प्रभारी बनाए जाने का मनोनयन पत्र देकर बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के प्रयागराज आगमन पर एवं पार्टी के संघर्षों, कार्यक्रमों, आंदोलनों आदि के समाचारों का प्रिंट मीडिया तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रकाशित वा प्रसारित कराने में प्रभाव शाली भूमिका को देखते हुए श्री मधुर को यह दायित्व पुनः सौपा गया है l पत्र में श्री मधुर की पार्टी के प्रति निष्ठा और ईमानदारी, लगन तथा कार्यशैली की सराहना की गई l
महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन ने इस मौके पर श्री मधुर के मनोनयन को पार्टी हित में बताया l पूर्व महानगर अध्यक्ष श्री के के श्रीवास्तव ने कहा कि पार्टी सत्ता में, विपक्ष में अथवा लोक सभा या विधानपरिषद व विधान सभा चुनाव में श्री मधुर की मीडिया कार्यों में अग्रणी भूमिका रहती है l पूर्व जिला अध्यक्ष गण कमल सिंह यादव, पंधारी यादव, जोख़ूलाल यादव, कृष्ण मूर्ति सिंह यादव, ने कहा कि विषम परिस्थितियों में भी श्री मधुर ने पार्टी के प्रचार प्रसार का कार्य बखूबी निभाया है l
पूर्व सांसद गण धर्म राज पटेल, नागेन्द्र सिंह पटेल, विधानपरिषद सदस्य बासुदेव यादव, डॉ मान सिंह यादव, विधायक उज्जवल रमण सिंह ने मधुर की नियुक्ति पर प्रसन्नता जाहिर की है l
पार्टी की जिला इकाई के महासचिव श्री संदीप सिंह पटेल, पूर्व प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह, पूर्व विधायक गण सत्य वीर मुन्ना, हाजी परवेज अहमद, राम सेवक पटेल, अंसार अहमद, श्रीमति विज्मा यादव, प्रशांत सिंह, गामा पाण्डेय, आर. एन. यादव, रवि यादव, राम सुमेर पाल, अनिल यादव, इंद्र नाथ मिश्रा, मेराज आरिफ, विनय कुशवाहा, पं चू निषाद, महबूब उस्मानी, पप्पू लाल निषाद, राम मिलन यादव, नाटे चौधरी, मो अस्करी, महावीर यादव, संदीप यादव, संतलाल वर्मा, राजेश गुप्ता, दिनेश यादव, सन्तोष यादव, राकेश सिंह, मो गौस, मयंक यादव जॉनटी, विजय यादव, ननकऊ यादव, राम देव निडर, विजय पटेल, पप्पू इज़राईल, संदीप विश्वकर्मा, आशुतोष त्रिपाठी आदि ने श्री मधुर के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त किया है l
श्री मधुर ने सातवीं बार मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल एवं जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि 2022 में प्रदेश में सपा की सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत और क्षमता के साथ दायित्वों का निर्वहन करूंगा l