दसुन शनाका को पहली बार मिला आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट

गुजरात टाइटंस ने न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन की जगह श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका को टीम में शामिल किया है। विलियम्सन आईपीएल के 16वें सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ फील्डिंग करते हुए घायल हो गए थे। शनाका को पहली बार आईपीएल का कॉन्टैक्ट मिला है।  शनाका दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात के दूसरे मैच के बाद टीम से जुड़ेंगे।

शनाका ने 181 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 141.94 की स्ट्राइक रेट 3702 रन बनाए हैं। उन्होंने 8.8 की इकोनॉमी रेट से 59 विकेट भी चटकाए हैं। शनाका ने इस साल भारत के खिलाफ तीन टी20 मैच की सीरीज में 187.87 की स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए थे। वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। गुजरात को शनाका के अनुभव से लाभ मिलेगा।

दो दिन पहले बाहर हुए थे विलियम्सन
गुजरात ने रविवार (दो अप्रैल) की सुबह आधिकारिक घोषणा करते हुए कहा था- हमें यह घोषणा करते हुए खेद है, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सीजन के पहले मैच में चोटिल होने के बाद केन विलियम्सन टाटा आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। हम अपने टाइटन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और उनके जल्द मैदान पर लौटने की उम्मीद करते हैं।

सिक्स रोकने के प्रयास में चोटिल हुए थे विलियम्सन
चेन्नई के खिलाफ मैच में 32 साल के विलियम्सन बाउंड्री पर फील्डिंग के समय 13वें ओवर में चोटिल हो गए। 13वें ओवर में जोशुआ लिटिल की गेंद पर चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने ऊंचा शॉट लगाया। ऐसा लगा कि गेंद छह रन के लिए बाहर चली जाएगी, लेकिन बाउंड्री लाइन पर खड़े केन विलियम्सन ने उछलते हुए गेंद को पकड़ लिया। जैसे ही वह सीमा रेखा के बाहर गिरने वाले थे, उन्होंने गेंद को अंदर की तरफ फेंक दिया। छह रन तो विलियम्सन ने बचा लिए, लेकिन अपना घुटना चोटिल करवा बैठे।

Related posts

Leave a Comment