प्रयागराज । श्रावण मास में कावरियों को देखते हुए नियन्त्रक जिलाधिकारी संजय खत्री के आदेशानुसार सिविल डिफेंस के उपनियन्त्रक नरेन्द्र कुमार शर्मा चीफ वार्डेन अनिल गुप्ता एडीसी राकेश कुमार तिवारी के निर्देशानुसार पोस्ट वार्डन राजेश पाठक के नेतृत्व मे सभी सेक्टर वार्डन, फायर फाइटर्स ने अपनी जिम्मेदारी के साथ समय समय पर दिये गये ड्यूटी पर मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है।कावरियो को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी दिक्कतो का सामना न करना पड़े । दो महीने तक चलने वाले सावन महीने के लिए एक आवश्यक बैठक पोस्ट 10 की फायर फाइटर्स जितेंद्र कुमार सिंह के आवास पर एडीसी राकेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में आइसीओ आशीष बाजपेई डिप्टी डिविजनल वार्डेन नगर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी के अलावा मोहल्ले के गणमान्य लोग उपस्थित रहे । समय-समय पर सिविल डिफेंस के सहयोगी रजंन सिंह के उपस्थिती सभी सेक्टर वार्डन,फायर फाइटर्स के अलावा अनेक सिविल डिफेंस मे भर्ती हुए नये लोगो को सिविल डिफेंस के कार्य की जानकारी एडीसी राकेश कुमार तिवारी ने दिया और कहा सिविल डिफेंस शासन प्रशासन पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर दिये गये निर्देश के साथ अपनी ड्यूटी निभाना ।उपस्थित लोगो में सेक्टर वार्डन सर्वेश त्रिपाठी, भरत निषाद, काशीनाथ सोनकर, कृष्ण कुमार पाठक,सोनू कुमार निषाद,दीप चन्द्र निषाद, रवि शंकर शर्मा, शिशिर श्रीवास्तव के अलावा फायर फाइटर्स जितेंद्र कुमार सिंह, संदीप पाण्डेय, सत्यजीत सिह,मधुबाला पाण्डेय, प्रभात कुमार मौर्य,अतुल कुशवाहा, शैलेन्द्र, प्रतिमा निषाद, उज्जवल पाण्डेय, जय पाठक, शिवांशु पाठक,रघुवीर निषाद, सौरभ चौरसिया, बृजेन्द्र सिंह, मनोज सिंह, राकेश सिंह, विकास श्रीवास्तव, दिलिप मिश्रा, श्याम त्यागी, रवि शंकर के अलावा अनेक स्वयंसेवक मौजूद थे ।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...