दर्जनों स्थानों पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा चलाये गए वृक्षारोपण कार्यक्रम

प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन एक जुलाई से शुरू “पीडीए “पौध रोपड़ अभियान के तहत प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल आज जिले के विभिन्न स्थानों पर अपने करकमलों से पेड़ लगा पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए । इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव  डॉ राम मनोहर लोहिया जी की नीतियों पर चलकर हमेशा से ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर सचेत रहे हैं। पिछली सरकार में उनके नेतृत्व में  चलाये गए वृक्षारोपण अभियान का विश्व रिकार्ड बनाया गया था।उन्होंने दावा किया कि पीडीए पौध रोपड़ अभियान के दौरान अभी तक पूरे प्रदेश भर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा लाखों की संख्या में पीपल, बरगद,नीम सहित अन्य प्रकार के पौधों को रोपित किया जा चुका है।
  सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल आज जिले के शेर डीह , सोंनौटी,हेतापट्टी, सकरा, देवली, महजूदवा, मैलाहन,बजती,सराय मम्मरेज,बगई खुर्द, मेहंदीपुर बालाजी आदि गाँवों में धार्मिक स्थलों, स्कूल कालेजों, सार्वजनिक स्थानों, अस्पताल आदि में सपा कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित वृक्षरोपड़ कार्यक्रम में शामिल होकर अपने करकमलों से दर्जनों पेड़ लगा बृक्षरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। सपा प्रदेश अध्यक्ष कई कार्यकर्ताओं के परिजनों की मृत्यु परउनके घर शोक संवेदना देने पहुंचे जहाँ मृतक की याद में भी पौधे लगाए।
   इस मौके पर प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष गंगापार अनिल यादव, विधायक श्रीमती विजमा यादव, एमएलसी डॉ मानसिंह यादव,उपाध्यक्ष डॉ राजेश यादव, राम सुमेर पाल, पूर्व प्रमुख सुषमा पासी, राम प्रताप, नन्हे विश्वकर्मा, डॉ रामराज पाल,धर्म पाल सिंह,मुलायम यादव, योगेश पाल, हरिश्चन्द्र,क़न्हाई पासी, जगदीश, भोला, सुधीर भारतीय, सुरेश यादव, मानसिंह, अनिल भदौरिया, सुरेन्द्र यादव, सुजीत यादव, बबलू बजती, राकेश यादव आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment