दरोगा ने sइन्ट्री वसूली पर लगाया रोक.उसके बावजूद सिपाही इधर-उधर से कर रहे वसूली.

नारीबारी से प्रमोद बाबू झा. उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश सीमा क्षेत्र अंतर्गत जमुना पार की मध्य प्रदेश सीमा से सटी थाना शंकरगढ़ की पुलिस चौकी नारी बारी यू तो   बदनाम सुदा पुलिस चौकी मानी जाती है किंतु वर्तमान चौकी प्रभारी के द्वारा पुलिस कर्मियो को इट्री वसूली पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है मगर पुलिस चौकी जारी और आसपास से आए पुलिसकर्मी अपनी आदत से लाचार  है और इधर-उधर से अवैध वसूली कर लेतेहै बता दे की कुछ पुलिसकर्मी जो की पूर्व में थाना कौंधियारा के जारी पुलिस चौकी  में थे वह नारीबारी में पदस्थ है और क्षेत्र के कुछ दलालो  के साथ मिलकर अब भी अवैध वसूली का गोरख धंधा नहीं छोड़ पा रहे हैं इस संदर्भ में नागरिकों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए पुलिस चौकी में जारी और आसपास से आये
 पुलिस कर्मियों को तत्काल स्थानांतरित करना जरूरी बताया

Related posts

Leave a Comment