प्रयागराज । सिकंदरा, सिकंदरा स्थित सैयद सलार मसूद गाजी के दरगाह पर रविवार को कुछ अराजक तत्वों द्वारा भगवा झंडा फहराने के मामले में लापरवाही बरतने पर चौकी इंचार्ज सिकंदरा रवि कुमार कटियार सहित दो सिपाही सुनील कुमार व अंशू कुमार को डी सी पी कुलदीप सिंह गुनावत नें लाइन हाजिर कर दिया जानकारी के लिए बता दें कि सिकंदरा स्थित सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर रविवार को रामनवमी के जुलूस निकाल रहे मनेद्र प्रताप सिंह व उसके कई साथी जुलूस लेकर सिकंदरा दरगाह के पास पहुंचे और मनेंद्र प्रताप सिंह व उसके दो साथी दरगाह के मेंन गेट के ऊपर चढ़कर भगवा झंडा लहराते हुए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया और झंडा लहराते हुए निचे उतरे फिर रामनवमी के जुलूस में शामिल हो गये । इस मामलें में उच्च अधिकारियों नें जांच के बाद चौकी इंचार्ज सिकंदरा सहित दो सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया हलाकि की मनेन्द प्रताप सिंह को कल ही पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया उधर इस मामले गाजी मेला कमेटी के अध्यक्ष सफदर जावेद नें भी बहरिया थाने में लिखित तहरीर देकर कठोर कार्रवाही करनें की मांग की है सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पीएसी बल सहित बहरिया थानें की फोर्स दरगाह पर मुस्तैदी से तैनात रही।
दरगाह पर भगवा लहराने के मामले में चौकी इंचार्ज सहित दो सिपाही लाइन हाजिर
