दबंगों ने घर पर चढ़कर किया मारपीट मुकदमा दर्ज

प्रयागराज ! करनाईपुर,  स्थानीय थाना के ग्राम सभा बकसेडा निवासी रामदुलार पुत्र पुन्नवासी पासी दिन सोमवार को देर शाम अपने दरवाजे पर सगाई कार्यक्रम में व्यस्त था। उसी समय उनके पड़ोसी मनीष यादव, सूरज यादव, सावेद्र उर्फ पंडित तथा एक अज्ञात व्यक्ति जो कि उसके घर के सामने ही रहते हैं। रामदुलार को गाली गुप्ता देते हुए लाठी-डंडों से लैस होकर तथा जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए उसको पीटने लगे तथा कारण पूछने पर कुछ नहीं बताएं। इस मारपीट के दौरान रामदुलार को गंभीर चोटे आई। जिसकी लिखित तहरीर रामदुलार ने थाना बहरिया में दिया। तहरीर मिलते ही थाना प्रभारी जय प्रकाश शर्मा ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए। अग्रिम जांच शुरू कर दी।

Related posts

Leave a Comment