आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के कड़े तेवर से बौखलाए आतंकियों ने अब हिट एंड रन की नीति पर काम करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। सोमवार दोपहर को फिर आतंकियों ले बिजबेहाड़ा में ग्रेनेड हमला किया। इस बार आतंकियों ने सीआरपीएफ के मोबाइल बंकर को निशाना बनाया, लेकिन फिलहाल इसमें किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं मिल रही है। दूसरी ओर हमले के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर कर सर्च आपरेशर शुरू कर दिया है।अभी तक प्राप्त जानकारी के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिला अंतर्गत पड़ने वाले बिजबेहाड़ा में सोमवार को सीआरपीएफ के जवान रुटीन गश्त पर थे। तभी नेशनल हाईवे पर बिजबेहाड़ा चौराहे के पास अरवानी क्रॉसिंग पर आतंकियों ने सीआरपीएफ के मोबाइल बंकर पर ग्रेनेड फेंका। संयोग से इस हमले में कोई बड़ी क्षति नहीं हुई। माना जा रहा है कि हमला करने वाले लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट के आतंकी थे। बहरहाल, अभी कुछ स्पष्ट कहा नहीं गया है।पुलिस और सुरक्षा बल आसपास के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल कर हमलावरों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च आपरेशन शुरू कर दिया गया है। आपको बता दें कि रविवार दोपहर बाद भी दक्षिण कश्मीर के ही पुलवामा में आतंकियों ने पोस्टआफिस के पास स्थित पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंका था। इस हमले में दो पुलिस कर्मी घायल हो गए थे। यहां हमला करने वाले आतंकियों का भी कुछ पता नहीं चला है। दरअसल, शनिवार को एक ही दिन में हुई तीन मुठभेड़ों में कुल पांच आतंकियों के मारे जाने के बाद से आतंकी और बौखला गए हैं।
Related posts
-
पहलगाम अटैक के बाद अब कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
पहलगाम हमले के एक दिन बाद जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के... -
‘भारत को डराया नहीं जा सकता, हम जोरदार जवाब देंगे’, बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, भारतीय वायु सेना... -
19 अप्रैल को होने वाला था PM मोदी का दौरा, अचानक किया गया रद्द
पहलगाम की खूबसूरत बैसरन घाटी, जो एक दिन पहले तक पर्यटकों से गुलजार थी, अब सुरक्षाकर्मियों...