प्रयागराज ! दंत चिकित्सा एप्पल वाइफ की तरफ से 312 मरीजों का निशुल्क दंत परीक्षण किया कूपर रोड सिविल लाइंस स्थित क्लीनिक में रविवार को सुबह दस से शाम पांच बजे तक आयोजित शिविर में सरदार पटेल पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल एंड मेडिकल साइंसेज लखनऊ के पूर्व एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. इमरान अहमद, डॉ. उज़्मा तारिफ, डॉ. तुबा सईद और डॉ. अदीबा खान ने मरीजों की जांच की और उन्हें मुफ्त दवायें उपलब्ध करायीं। डॉक्टरों ने इन मरीजों को अपने खानपान में बदलाव के तरीके भी बताए।
कमला नेहरू हॉस्पिटल के मुख कैंसर स्पेशलिस्ट डॉ. बी. पॉल थालियाथ ने मुंह के कैंसर के मरीजों का परीक्षण किया। एक दर्जन से अधिक मरीजों में मुंह का कैंसर मिला।