थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

कब्जे से 05 अदद जिन्दा अवैध देशी बम बरामद
नवाबगंज । पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट प्रयागराज,  अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट प्रयागराज व  पुलिस उपायुक्त गंगानगर  के निर्देशन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत् अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में  सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव प्रयागराज  के पर्यवेक्षण व निर्देशन मे तथा प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार दुबे के नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 38/2024 धारा 323/504/506/379 भा0द0सं0 का सफल अनावरण करते हुए अपराध में संलिप्त अभियुक्त 1. चन्द्रभान सिंह पुत्र हरिबक्स सिंह निवासी चन्द्रभान उर्फ नाननसई थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज को दिनांक 05.04.2024 को समय 00.45 बजे थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत नाननसई व अर्जुनपुर के बीच गुण्डा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया तथा इसके कब्जे से माल मुकदमाती 1000 रूपये व 05 अदद जिन्दा देशी बम बरामद हुआ। बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 103/24 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम पंजीकृत किया गया। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय तथ्यः- अभियुक्त चन्द्रभान सिंह उपरोक्त एक शातिर किस्म का लुटेरा अपराधी है जो विगत वर्षों में कई बार लूट के घटना को अंजाम दिया तथा गिरफ्तार होकर जेल गया। अभी कुछ दिन पहले ही गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें में जेल से छूटा था तथा तब से लगातार अपराध में संलिप्त रहा है। इसके द्वारा बताया गया कि जब वह लूटपाट की घटना कर भागता है तो पीछा करने व्यक्ति के ऊपर बम फेंक कर डराता व धमकाता है। मुखबिर की सूचना पर थाना नवाबगंज की पुलिस द्वारा  दिनांक 05.04.2024 को मु0अ0सं0 38/2024 धारा 323/504/506/379/411 भा०द०सं० का सफल अनावरण करते हुए अपराध में संलिप्त अभियुक्त चन्द्रभान सिंह उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. चन्द्रभान सिंह पुत्र हरिबक्स सिंह निवासी चन्द्रभान उर्फ नाननसई थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज
अभियुक्त चन्द्रभान सिंह उपरोक्त का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 103/2024 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधि० थाना नवाबगंज प्रयागराज
2. मु0अ0स0 38/2024 धारा 379/411/323/504/506 भा०द०सं० थाना नवाबगंज प्रयागराज।
3.मु0अ0सं0 554/22 धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट थाना नवाबगंज प्रयागराज।
4.मु0अ0सं0 192/22 धारा 394/411 भा०द (0सं() थाना नवाबगंज प्रयागराज ।
5. मु0अ0सं0 437/18 धारा 411/413/414 भा0द०सं० थाना नवाबगंज प्रयागराज ।
6.मु0अ0सं0 340/16 धारा 392/411 भा०द०सं० थाना नवाबगंज प्रयागराज।
बरामदगी विवरणः अभियुक्त चन्द्रभान सिंह उपरोक्त के कब्जे से मु0अ0सं0 38/24 से सम्बन्धित 1000/- रूपये
माल मुकदमाती तथा 05 अदद जिन्दा देशी बम बरामद हुआ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1 उ०नि० रामचन्द्र यादव थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज
2 30नि0 कम्बोद सिंह थाना नवाबगंज  जनपद प्रयागराज
3 उ0नि0 कैलाश राय थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज
4 30नि0प्र0 अंजनी पाण्डे थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज
6 का0 मान सिंह थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज
:
5 हे0का0 जय प्रकाश सिंह थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज

Related posts

Leave a Comment