थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा 01 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

नवाबगंज/प्रयागराज ।    थाना नवाबगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-101/24 धारा-419/420/406/506 भा0द0सं0 से सम्बन्धित 01 वांछित अभियुक्त सोनू सिंह यादव पुत्र स्व मिश्रीलाल ग्राम कटरा कौड़िहार थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज को दिनांक-04.08.2024 को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत कानपुर-वाराणसी हॉईवे स्थित अपना ढाबा के पास से 01 मोबाइल फोन व 01 थार वाहन सं0-UP 70 HB 0090 के साथ गिरफ्तार किया कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी । उल्लेखनीय है कि साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-467/468/ 471/120(B) भा0द0सं0 की बढ़ोत्तरी की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
सोनू सिंह यादव पुत्र स्व मिश्रीलाल ग्राम कटरा कौड़िहार थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 35 वर्ष ।
*सम्बन्धित अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0-101/24 धारा-419/420/406/506 भा0द0सं0 व बढ़ोत्तरी धारा-467/468/471/120(B) भा0द0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*अभियुक्त सोनू सिंह यादव उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0-662/17 धारा-406/506 भा0द0सं0 थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0-620/18 धारा-336/504/506 भा0द0सं0 थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. मु0अ0सं0-90/20 धारा-323/427/504/506 भा0द0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. मु0अ0सं0-101/24 धारा-419/420/406/506 भा0द0सं0 थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
*बरामदगी का विवरण-*
01 मोबाइल फोन
01 थार वाहन सं0-UP 70 HB 0090
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 जयप्रकाश सिंह, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 गौरव सिंह, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. हे0का0 अजीत यादव, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।

Related posts

Leave a Comment