त्रिवेणी_जल_मंदिर निःशुल्क प्याउ का शुभारंभ

  प्रयागराज । अक्षय तृतीया एवं परशुराम जयंती के अवसर पर जय त्रिवेणी जय प्रयाग सेवा समिति प्रयागराज के माध्यम से त्रिवेणी संगम क्षेत्र जगदीश रैंप त्रिवेणी आरती स्थल पर त्रिवेणी जल मंदिर का शुभारंभ किया गया है।
आने वाले समय में त्रिवेणी जल मंदिर संगम क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रारंभ करने का संकल्प लिया गया है। त्रिवेणी जल मंदिर का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महा नगर अध्यक्ष भाजपा  गणेश केसरवानी  व विशिष्ट अतिथि विधि प्रकोष्ठ महानगर संयोजक जयवर्धन त्रिपाठी  के कर कमलों द्वारा किया गया तथा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे, अध्यक्ष प्रदीप पांडेय व जल योद्धा राज शेखर, राजेन्द्र पालीवाल, राजेश तिवारी, राजेश केसरवानी ,सौरभ शर्मा, राजकुमार मिश्रा, आशीष पांडेय,संतोष तिवारी,पवन तिवारी,अंशुमान सिंह,प्रकाश पांडेय,उदय तिवारी,अमर सिंह,अंकुर कुशवाहा व भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी उपस्थित रहें

Related posts

Leave a Comment