जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हालत नाजुक बनी हुई है। इसी बीच पुलिस ने हमलावर की भी पहचान कर ली है। खबर है कि हमलावर जापान की नौसेना में भी सेवाएं दे चुका है। 41 वर्षीय आरोपी का नाम तेत्सुया यामागामी बताया जा रहा है। फिलहाल, पुलिस यामागामी से पूछताछ कर रही है। वहीं, मौजूद पीएम फुमिया किशिदा ने भी ऐलान कर दिया है कि इस घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यामागामी ने शॉटगन से आबे पर हमला किया था। यह हमला तब हुआ जब पूर्व पीएम नारा शहर स्थित यामातो सैदाजी स्टेशन पर भाषण दे रहे थे। घटना से जुड़े कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। खबर है कि गोली चलने के बाद आबे जमीन पर गिर गए थे और उनके सीने से खून बह रहा था। यह भी कहा जा रहा था कि अस्पताल ले जाते वक्त उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।यामागामी को हत्या के प्रयास के शक में गिरफ्तार किया गया है और उसे नारा निशी पुलिस स्टेशन लाया गया है। पुलिस ने आरोपी से बंदूक भी जब्त कर ली है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी पता चला है कि यामागामी साल 2005 के आसपास करीब तीन वर्षों तक मेरिटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स में भी सेवाएं दे चुका है। हमले के कुछ देर बाद ही पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया था।
Related posts
-
30 अप्रैल तक पाकिस्तान छोड़ दें भारतीय नागरिक, शहबाज सरकार ने दिया अल्टीमेटम
पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक के बाद, इस्लामाबाद ने पाकिस्तान में सभी भारतीय... -
Pahalgam के दहशतदर्गों का होगा अब इजरायली इलाज, नेतन्याहू ने पीएम मोदी को फोन करके क्या कहा?
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और जम्मू-कश्मीर... -
रूस ने पूरे यूक्रेन पर कब्जा नहीं कर ‘काफी बड़ी रियायत’ दी है : ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि रूस ने यूक्रेन में युद्ध को समाप्त...