तुलसी से मिलने वाले ये संकेत न करें नजरअंदाज,

हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा बहुत ही पवित्र और पूजनीय माना गया है। यह लगभग हर हिंदू घर में पाया जाता है और इसकी विधि-विधान पूर्वक पूजा भी की जाती है। मान्यताओं के अनुसार हरा-भरा तुलसी का पौधा व्यक्ति के लिए सौभाग्य लेकर आता है। लेकिन अगर तुलसी के पौधे में यह कुछ संकेत दिखाई देते हैं, तो आपको सावधान होने की जरूरत है।

तुलसी के पौधे का मुरझाना

यदि आपके आंगन में तुलसी का पौधा अचानक मुरझा जाता है, तो इसे एक शुभ संकेत माना जाता है। यह इस बात का इशारा करता है कि आपके परिवार में लड़ाई-झगड़े की स्थिति बनने वाली है। वहीं, बेमौसम अगर आपकी तुलसी मुरझा जाती है, तो इसका अर्थ है की मां लक्ष्मी आपके घर से जाने वाली हैं।

तुलसी का झड़ना

मौसम के अनुसार तुलसी के पत्तों का झड़ना एक आम बात है, लेकिन अगर आपके घर में तुलसी के पत्ते अचानक झड़ने लगते हैं, तो यह एक अशुभ संकेत हो सकता है। इसका अर्थ है कि व्यक्ति को धन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है या फिर उसे चोट आदि भी लग सकती है।

तुलसी का काला पड़ना

यदि आपके घर में की तुलसी काली पड़ गई है तो ऐसे में आपको सावधान होने की जरूरत है, क्योंकि यह नजर दोष का भी संकेत हो सकती है। वहीं, अगर आपकी तुलसी फल-फूल नहीं रही तो यह भी घर में नकारात्मक शक्ति का संकेत हो सकता है।

सुधारें गलत आदतें

अगर तुलसी के पत्ते, पीले होकर झड़ने लगते हैं, तो इसका अर्थ है कि आपकी पूजा सफल नहीं हो रही है, उसमें कोई बाधा आ रही है। ऐसे में आपको विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने की जरूरत है। वहीं, अगर बहुत ध्यान रखने के बाद भी आपकी तुलसी फल-फूल नहीं रही तो हो सकता है कि मां लक्ष्मी आपसे रुष्ट है।

Related posts

Leave a Comment