लालगंज, प्रतापगढ़। नगर मे डीएम के फरमान पर मंगलवार को भी लगातार तीसरे दिन नगर पंचायत व एनएच की टास्कफोर्स ने अतिक्रमण अभियान चलाया। इंदिरा चौक के आगे से बहुगुणा पीजी कालेज तक कार्यदायी संस्था व एनएच की टीम के साथ अतिक्रमण अभियान मे एहतियातन पुलिस को भी मुस्तैद देखा गया। अभियान के तहत नेशनल हाइवे पर पटरी दुकानदारो को हटवाया गया। वहीं सियासी तथा वाणिज्यिक होर्डिग्स को भी फुटपाथ से हटवा दिया गया। नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी सुभाषचंद्र सिंह मंगलवार को अभियान को लेकर कडे तेवर के साथ टिनटप्पड जैसे अस्थाई अतिक्रमण से नगर के मुख्य मार्ग को मुक्त रखे जाने का प्रभावी अभियान संचालित करते दिखे। दोपहर बाद तीसरे दिन भी जेसीबी तथा टैªक्टर के साथ टीम को देख नगर मे व्यापारिक क्षेत्र मे अफरातफरी का माहौल फिर बन गया। तीन दिनो के अभियान का असर भी मंगलवार को नगर के चौक एरिया को साफसुथरा तथा अतिक्रमण मुक्त होते देखा गया। अभियान को लेकर जहां अतिक्रमणियों के चेहरे पर असंतोष झलक रहा था। वही नेशनल हाइवे से गुजरने वाले राहगीरो तथा छात्र छात्राओ को भी काफी खुश देखा गया। अतिक्रमण के दायरे मे आने वाले चाय पान की गुमटियो को व्यापारी अब सुरक्षित जंगल क्षेत्र के पास व्यवस्थित करने मे मशक्कत करते देखे गये। वहीं अभियान की सख्ती का असर डग्गामारी पर भी दिखने लगा है। चौक पर हालांकि अभी भी मैजिक वाहनो का जमावडा परेशानी का सबब है। जबकि इनके लिए मस्जिद के पीछे अस्थाई स्टैण्ड का संकेत दिया गया है। लखनऊ रोड पर वाहनो को विद्या निकेतन इण्टर कालेज के समीप तथा घुइसरनाथ रोड पर छोटी नहर के समीप इनके ठहराव का अस्थाई प्रबन्ध किया गया है। निजी वाहनो पर तो जरूर एनएच तथा नगर पंचायत का शिकंजा कुछ हद तक कसने की ओर है किंतु चौक पर रोडवेज की सरकारी यात्री सेवाओ का अतिक्रमण ज्यों का त्यों बना हुआ है। अभियान को लेकर नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी सुभाषचंद्र सिंह का कहना है, पूरी तरह अतिक्रमण समाप्त होने तक अभियान जारी रहेगा।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...