विधायक विक्रमाजीत मौर्य रहे मुख्य अतिथि
श्रृंगवेरपुरधाम । श्रृंगी ऋषि की तपोभूमि श्रृंगवेरपुर धाम में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्रृंगवेरपुर महोत्सव की कुशलता के लिए गंगा पूजन एवं आरती का कार्यक्रम मंगलवार को श्री राम घाट श्रृंगवेरपुर धाम में जय श्री राम सेवा समिति के तत्वधान में आयोजित किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक विधि विधान से संत महात्माओं के आशीर्वाद से एवं देवताओं के आवाहन द्वारा हुआ। वेद भटको द्वारा बटुक ओं द्वारा विधि विधान से मां गंगा का पूजन अर्चना संपन्न अर्चन संपन्न कराया गया जिसके पश्चात दिव्य गंगा आरती का आयोजन हुआ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक विक्रमाजीत मौर्य उपस्थित रहे। श्रृंगवेरपुर धाम पीठाधीश्वर महंत श्री राम प्रसाद दास शास्त्री जी महाराज ने मां गंगा की महिमा का बखान करते हुए श्रृंगवेरपुर महोत्सव की सफलता के लिए भक्तों को आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए जय श्री राम सेवा समिति के महामंत्री अरुण द्विवेदी ने बताया कि धनतेरस से दीपावली तक श्रृंगवेरपुर महोत्सव अयोध्या और चित्रकूट की तर्ज पर आयोजित किया जाएगा। समिति अध्यक्ष संजय तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप केशरवानी, संचालक / महामंत्री अरुण द्विवेदी, उपाध्यक्ष श्याम उपाध्याय, संयोजक अटल त्रिपाठी , तुलसीरमा यादव,एवं अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।