प्रयागराज।
‘सम्मान कल्चर आर्ट फाउंडेशन’ के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी का आरम्भ शनिवार 16 जुलाई से उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के महत्मा गांधी कला विथिका होगा। प्रदर्शनी का उद्घाटन शनिवार को सायं 3 बजे मुख्य अतिथि (परियोजना निदेशक) अशोक कुमार मौर्य विशिष्ट अतिथि भानु प्रसाद तिवारी पूर्व प्रधानाचार्य एवं विशिष्ट अतिथि आशुतोष त्रिपाठी सदस्य राज्य ललित कला अकादमी उ.प्र. करेंगे। संस्था सचिव नीरज कुमार कुशवाहा हिंदुस्तानी एवं अध्यक्ष विपिन पटेल ने बताया कि कराए गए कार्यशाला एवं प्रदर्शनी का पुरस्कार वितरण 18 जुलाई को समापन समारोह में कला विभूति सम्मान होगा।
प्रदर्शनी संयोजक रवींद्र कुशवाहा (उत्तर प्रदेश राज्य ललित कला अकादमी के कार्यकारणी सदस्य)
ने बताया इस मौके पर राज्य ललित कला अकादमी की ओर से आयोजित चित्रकला कार्यशाला में सम्मिलित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वह प्रशिक्षक को कला गौरव सम्मान प्रदान किया जाएगा।