प्रयागराज । अखिल भारतीय ब्राह्मण चेतना समिति ,संगम की प्रधान त्रिवेणी आरती समिति एवं प्रयागराज सेवा समिति की संयुक्त वर्चुअल बैठक पंडित धर्मराज पाण्डेय की अध्यक्षता में आज दारागंज से संपन्न हुआ। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि इस बार तीन दिवसीय भगवान परशुराम की जयंती समारोह, तीनों संस्थाओं के द्वारा मनाया जाएगा। जिसमें प्रथम दिवस 1.5.2022 को संगम तट पर प्रधान त्रिवेणी आरती समिति के अध्यक्ष पंडित भोलानाथ मिश्रा की अगुवाई में जनेऊ चोटी पूजन, महाआरती एवं सम्मान समारोह से होगा। द्वितीय दिवस 2.5.22 को अखिल भारतीय ब्राह्मण चेतना समिति के अध्यक्ष, पंडित भक्तराज पाण्डेय की अध्यक्षता में वर्चुअल विचार गोष्ठी, शस्त्र और शास्त्र के ज्ञाता चिरंजीवी भगवान परशुराम। तृतीय दिवस3.5.22 को प्रयागराज सेवा समिति के अध्यक्ष पंडित धर्मराज पांडे के द्वारा भगवान परशुराम कथा का वर्चुअल आयोजन होगा। संयोजक तीर्थराज पाण्डेय बच्चा भैया ने कहा कि उक्त तीन दिवसीय आयोजन के माध्यम से आज के ब्राह्मण समाज के युवा पीढ़ी व समस्त समाज को भगवान परशुराम के आदर्श और विचारों से जोड़ा जाएगा। उक्त बैठक में अनुपमा पाण्डेय, कमलेश दुबे ,केजी तिवारी ,भोला नाथ मिश्रा ,सोनी गुरु ,केसी पांडे, राम मिश्रा ,सुरेंद्र श्रीवास्तव, मोहित गुप्ता, प्रभु राज पाण्डेय आकाश निषाद अशोक आदि जुड़कर विचार विमर्श किया।
Related posts
-
फ्रेंड्स क्लब मेजा ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता की ट्रॉफी.
हंडिया के टेला गाँव में एक दिवसीय डे एंड नाइट जिला स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता संपन्न।◆ ●विजेता... -
भाजपाइयों ने पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रृद्धांजलि अर्पित की
प्रयागराज। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी गंगापार के कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक गंगापार निर्मला पासवान के... -
यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे पहुंचीं प्रयागराज, जंक्शन से लेकर घर तक स्वागत, बरसाए गए फूल
प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में आल इंडिया रैकिंग में प्रथम स्थान हासिल करने वालीं...