लालगोपालगंज । लाख कवायद के बावजूद पुलिस प्रशासन डग्गामार वाहनों के संचालन पर लगाम लगाने में असफल है। राष्ट्रीयकृत मार्गों पर इन डग्गामार वाहनों का धड़ल्ले से संचालन हो रहा है और आरटीओ व पुलिस सिर्फ अभियान तक ही समिति है।
मुख्य तिराहा पुलिस बूथ पर बस संचालकों की मनमानी के कारण लोगों की जान को खतरा बना हुआ है। बसों की अव्यवस्थाओं के कारण कई वाहन चालक आए दिन दुर्घटना का शिकार होते हैं। तिराहे से मुख्य मार्ग लखनऊ प्रयागराज और प्रतापगढ़ के लिए रास्ते निकले हैं जिन पर दिनभर बसों का संचालन होता है। ड्राइवरों की मनमानी के कारण बसों को बीच सड़क पर खड़ा कर दिया जाता है जिस कारण एक रास्ते से आने वाले वाहन चालक को दूसरी तरफ से आने वाले वाहन नहीं दिखाई देते और वह दुर्घटना का शिकार बन जाता है।
पिछले एक वर्ष में कई दुर्घटनाएं घटित हो चुकी हैं फिर भी पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता।
लोगो ने पुलिस पर मिली भगत का आरोप लगाते हुये उच्च अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया है