पनी सरकार को मान्यता दिए जाने के लिए दुनिया भर के सामने गिड़गिड़ा रहे तालिबान ने अपना असली चेहरा दिखाना शुरू कर दिया है। अपने कट्टरपंथी एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए तालिबान ने भारतीयों को चिढ़ाने के लिए बेहद आपत्तिजनक बयान देकर पुराने जख्म कुरेदने की नापाक कोशिश की है। तालिबान के शीर्ष नेता अनस हक्कानी ने भड़काऊ ट्वीट में महमूद गजनवी द्वारा सोमनाथ मंदिर की मूर्ति को तोड़ने के उसके कृत्य का महिमामंडन किया है। दरअसल, हक्कानी ने मंगलवार को सुल्तान महमूद गजनवी की दरगाह का दौरा किया। इसके बाद ट्विटर पर उसने गजनवी का महिमामंडन किया।
तालिबान के शीर्ष नेता अनस हक्कानी ने किया महमूद गजनवी का किया गुणगान
उसने अपने ट्वीट ने कहा कि हमने 10वीं शताब्दी के प्रसिद्ध मुजाहिद सुल्तान महमूद गजनवी की दरगाह का दौरा किया। गजनवी ने गजनी से निकल एक बड़े क्षेत्र में एक मजबूत मुस्लिम शासन स्थापित किया। उसने सोमनाथ की मूर्ति को तोड़ा। उल्लेखनीय है महमूद गजनवी भारतीय इतिहास का एक खलनायक है। उसने गुजरात के सोमनाथ मंदिर को तोड़ा और वहां से बहुत सी संपदा लूटकर अफगानिस्तान ले गया था। लूटपाट के इरादे से उसने भारत पर 17 बार आक्रमण किया था। उसे लंबे समय तक मुंह की खानी पड़ी लेकिन भारतीय राजाओं में प्रतिद्वंद्विता के कारण उसे अपने अंतिम दौरे में सफलता मिली।अनस हक्कानी के ट्वीट से भारतीयों में बहुत आक्रोश है। कई लोगों ने शेखी बघारने के इस कुत्सित प्रयास का कड़ा प्रतिरोध किया है। लोगों ने कहा कि खाने-पीने की चीजों की कमी के कारण अफगानिस्तान के लोग भुखमरी के शिकार होकर मर रहे हैं ऐसे में हक्कानी सरीखों के बड़बोलेपन से आम नागरिकों की समस्याएं हल नहीं होंगी। हक्कानी अपने जिन आकाओं को खुश करने के लिए इस तरह के बयान दे रहे हैं वे भी उनका कोई भला नहीं कर सकेंगे क्योंकि वे खुद किसी और के रहमोकरम पर हैं।